मुर्गियांचक में भाकपा माले द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुर्गियाचक में भाकपा माले के बैनर तले स्थानीय रहिवासियों के साथ 13 अगस्त को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद की अध्यक्षता मो. कादीर ने किया।
जनसंवाद में दिल्ली की तर्ज पर प्रत्येक परिवारों को 2 सौ यूनिट बिजली फ्री, राशन में दाल, तेल, चीनी आदि देने, गरीबों का खून चुसने वाला प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने की मांग की गयी।
बतौर मुख्य वक्ता जनसंवाद को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि घोषणानुसार केंद्र एवं राज्य सरकार सभी भूमिहीनों को वासभूमि एवं पक्का मकान देने, गरीबों को लघु उद्यमी योजना के तहत 2-2 लाख रूपये देने, 70 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, मनरेगा में काम देने, विधवा, वृद्धाजनों एवं दिव्यांग को 4 हजार रूपए पेंशन देने की व्यवस्था करें।
उन्होंने इन मांगों को लेकर आगामी 22 अगस्त को अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर अंचल-प्रखंड पर आहूत धरना प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने की अपील उपस्थित जनसमूह से की।
मौके पर मो. शकील, सुखिया खातुन, अर्जुन कुमार, संजीव राय, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो. अख्तर, मो. सितारे, जहाना खातुन आदि ने दलित- गरीबों की योजनाओं समेत विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकारी कार्यालयों में लूट-भ्रष्टाचार का मामला उठाया।
56 total views, 1 views today