ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। विभाग द्वारा पिछले लगभग पांच छः दिन से लगातार तेनुघाट डैम का दो रेडियल गेट (ऊपरी फाटक) खुला हुआ था। वहीं 13 अगस्त को क्षेत्र में हो रहे बारिश तथा वर्षा जल के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ने से डैम का चार गेट खोला गया है।
बताया जाता है कि तेनु डैम का चार गेट खोलने से लगभग 15,144 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। यहां पानी का जलस्तर घट कर लगभग 850.80 फीट हो गया है।
तेनुघाट डैम के सहायक अभियंता मंगल कुमार देव ने 13 अगस्त को बताया कि बारिश के कारण डैम का जल स्तर में वृद्धि होने की वजह से डैम का चार गेट खोला गया है।
188 total views, 1 views today