एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एंटी रैगिंग दिवस के अवसर पर 12 अगस्त को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के बी कॉलेज बेरमो में एंटी रैगिंग जागरूकता महोत्सव का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस), एंटी रैगिंग सेल एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में एंटी रैंगिंग दिवस के अवसर पर जागरूकता महोत्सव का आयोजन प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतुशास्त्र सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि रैगिंग एक अमानवीय व्यवहार है। यह कॉलेज पूरी तरह से रैगिंग मुक्त परिसर के रूप में स्थापित है। एन्टी रैगिंग सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ प्रभाकर कुमार, सदस्य डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, डॉ साजन भारती हैं। किसी भी तरह की कोई शिकायत छात्र इस सेल के माध्यम से कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि रैगिंग एक संगेय अपराध है। इसके लिये कानून मे दंड का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि रैगिंग की सूचना 24 घंटे के भीतर स्थानीय थाने में दी जानी है। इसका अधिक से अधिक जागरूकता छात्र छात्राएं के बीच रहनी चाहिए। अतः एंटी रैगिंग जागरूकता महोत्सव का आयोजन किया गया है।
कोऑर्डिनेटर एन्टी रैगिंग सेल डॉ प्रभाकर कुमार ने रैगिंग विषय को परिभाषित करते हुए कहा कि कोई भी रैगिंग या रैगिंग के लिये उकसाने का दोषी पाया जाता है, चाहे सक्रिय रूप से या निष्क्रिय रूप से, रैगिंग को बढ़ावा देने के लिये एक साजिश का हिस्सा होने के नाते दंडित किया जा सकता है।
आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि कोई भी अशिष्ट आचरण रैगिंग की श्रेणी में आता है। किसी छात्र को कोई भी इस संबंध मे परेशानी होती है तो कॉलेज के एन्टी रैगिंग सेल तक इसकी जानकारी दे सकते हैं, क्योंकि जागरूकता ही सुरक्षा है।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि एन्टी रैगिंग सेल किसी भी तरह के अनुशासन संबंधी कृत्यों पर पूरी नजर रखेगी। दोषियों पर रैगिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है। मंच संचालन डॉ प्रभाकर कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने किया। एंटी रैगिंग जागरूकता महोत्सव में कॉलेज के तीनों संकायों के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बताया जाता है कि पहली प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता थी जिसमें सुमीत कुमार सिंह, प्रथम कुमार, मिलन कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, मोहिनी कुमार ने भाग लिया। दूसरी प्रतियोगिता स्लोगन की थी, जिसमें खुशबू कुमारी, मोहिनी कुमारी, नीतू कुमारी, रोजी प्रवीन ने भाग लिया। जबकि तीसरा प्रतियोगिता भाषण की थी, जिसमें शहजादी शागुप्ता, मिलन कुमार गुप्ता, रिशु कुमारी ने भाग लिया।
चौथा प्रतियोगिता निबंध की थी जिसमें नीतू कुमारी, मोहिनी कुमारी, रिशु कुमारी, खुश्बू कुमारी, सरिया प्रवीन ने भाग लिया। पांचवा प्रतियोगिता एंटी रैगिंग का प्रतीक चिन्ह बनाने को लेकर किया गया था, जिसमें सोनू कुमार शर्मा, सुमीत कुमार सिंह ने भाग लिया।
एंटी रैगिंग जागरूकता महोत्सव कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा डॉ व्यास कुमार, डॉ मधुरा केरकेटा, प्रो. संजय कुमार दास, प्रो. सुनीता कुमारी, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविन्दु, दीपक कुमार, साजिद, शिव कुमार झा, बालेश्वर यादव, भगन घासी, पुरषोत्तम चौधरी, राजेश्वर सिंह समेत कॉलेज के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
229 total views, 2 views today