बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को रफ्तार देते हुए 12 अगस्त को कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार विधायक ने बोकारो जिला के हद में नगर परिषद फुसरो के विभिन्न वार्ड में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक सिंह ने कहा कि आज लगभग 3 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।
इसमें पेवर ब्लॉक व स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य शामिल है। कहा कि यह नगर परिषद के माध्यम से धरातल पर उतारने का काम किया गया। विधायक ने इस अवसर पर लगभग एक करोड़ की लागत से फुसरो के न्यू भागलपुर स्कूल में नया भवन का निर्माण का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के अवसर पर विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे राज्य हर क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहा है। गांव में पक्की सड़क के अलावा पुल पुलिया का निर्माण कार्य हो रहा है, ताकि राहगीरों तथा रहिवासियों को आवागमन में कठिनाई ना हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि क्षेत्रों में पुरे झारखंड में विकास की गंगा बह रही है।
इस अवसर पर फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13, 14 तथा 15 करगली बाजार चौक तीन मुहान स्थान पर नागरिक सुविधा मद से स्वीकृत पेवर ब्लॉक विछाव का शिलान्यास किया।
भवन निर्माण विभाग के तहत फुसरो स्थित राजकीय मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर में विद्यालय भवन नवीनीकरण एवं स्कूल के बगल के खाली जमीन पर नए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। नए भवन में 12 बड़े कमरे, एक हॉल सहित शौचालय होगा। नये भवन का कार्य 97.63 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।
विधायक ने इस अवसर पर नागरिक सुविधा मद से स्वीकृत नगर परिषद के वार्ड वार्ड क्रम 7 और 8 पेवर ब्लॉक विछाव कार्य के लिए सेन्ट्रल कॉलोनी डिसपेन्सरी के समीप शिलान्यास किया। नागरिक सुविधा मद से स्वीकृत नगर परिषद के वार्ड वार्ड क्रमांक 9 और 10 में पेवर ब्लॉक विछाव कार्य के लिए कारीपानी में शिलान्यास किया।
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना अंतर्गत स्वीकृत बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के राजाबंगला सीआईएसएफ केम्प के बगल ढोरी में स्वास्थ्य उप केन्द्र निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य 55 लाख की लागत से किया जाएगा।
उन्होंने नगर परिषद के अलावा बेरमो प्रखंड के जारंगडीह में भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल बोकारो तथा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना अंतर्गत स्वीकृत स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह कार्य 55 लाख की लागत से पूरा किया जाएगा।
मौके पर झामुमो के वरीय नेता मदन मोहन अग्रवाल, बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचल अधिकारी संजीत कुमार सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, भाजपा नेता धनेश्वर महतो, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, आदि।
सिटी मिशन मैनेजर सुजीत त्रिवेदी, सिटी मैनेजर कुमार निशांत, कनीय अभियंता दीपक कुमार, राजेश गुप्ता, परवेज अख्तर, दिलीप सिंह, रोशन सिंह, सतपाल सिंह, ललन रवानी, उमेश रवि, ध्रुव कुमार सिंह, सर्वोत्तम राज, सीएचओ ज्ञानसी सिंह, रेखा डुंगडुंग, शाहीन प्रवीण, मीरा देवी, सावित्री देवी आदि उपस्थित थे।
59 total views, 2 views today