पटना। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने सीतामढ़ी से घोषित उम्मीदवार डॉ वरुण का टिकट वापस ले लिया है। सूत्रों ने बताया कि डॉ वरुण की उम्मीदवारी का विरोध वहां के कई स्थानीय नेता कर रहे थे। पार्टी के अंदर विरोध को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने टिकट वापस लेने का फैसला किया।
सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि जेडीयू ने अब डॉ वरुण के बदले सुनील कुमार पिंटू को टिकट दिया है। पिंटू जेडीयू के विधायक भी रह चुके हैं। डॉ वरुण को टिकट मिलने के बाद से ही पार्टी के अंदर विरोध के स्वर उठने लगे थे। स्थानीय स्तर पर तो काफी विरोध देखने को मिल रहा था। इस सीट से महागठबंधन ने अर्जुन राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। अर्जुन राय आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। यहां पांचवे चरण में 6 मई को वोट डाले जाएंगे। राज्य में सभी सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा जबकि अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। वोटो की गिनती 23 मई को होगी।
414 total views, 1 views today