अवैध बालू खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-डीएम

सारण के सोनपुर सहित 8 स्थानों पर बनाएं जायेंगे चेकपोस्ट

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला में अवैध बालू के खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने बीते 10 अगस्त को सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में कहा कि जीपीएस तकनीक का उपयोग कर यह पता लगाया जाएगा कि किस वाहन ने कितने चक्कर लगाए हैं। डीएम ने कहा कि यह तरीका ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए चालान से बेहतर है।

डीएम ने कहा कि औपबंधिक रूप से जिन स्थलों का चयन हुआ है उनकी संपुष्टि हो जाए, ताकि चेकपोस्ट बनाया जा सके। कहा कि इसी तरह जिले के महत्वपूर्ण प्रखंडों में भी चेक पोस्ट लगाए जाएंगे, ताकि ट्रक अंदर ही न आ पाए।

ज्ञात हो कि बीते 8 अगस्त को भी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई औचक छापामारी में 7 वाहन जप्त किये गये थे। साथ ही 4 प्राथमिकियां दर्ज की गईं थी। इसमें लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था।

जानकारी के अनुसार बालू के अवैध परिवहन पर रोक एवं त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से जिला के विभिन्न स्थलों पर 8 चेकपोस्ट बनाने का निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया गया है। प्रस्तावित चेक पोस्टों में गड़खा चिरांद मोड़ (डोरीगंज थाना),
बिशनपुरा (मुफस्सिल थाना), भिखारी ठाकुर चौक (मुफस्सिल थाना), झंडा चौक (डोरीगंज थाना), मधुकोन् चौक (दिघवारा थाना), शिवबचन चौक (सोनपुर थाना),
मशरक ब्लॉक के पास (मशरक थाना) एवं सोन्हो टोली खरीदहां (भेल्दी थाना) शामिल है।

जिले में बीते 8 अगस्त को अवैध रेत खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इस संबंध में कहा गया कि आगे बालू परिवहन का जो महत्वपूर्ण मार्ग है, वहां चेकपोस्ट स्थापित करने का प्रावधान किया जाए। जिससे वैधानिक रूप से बालू ले जाने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जाएगी।

ज्ञात हो कि ट्रक तथा ट्रेक्टर चालक अन्य जगहों से चालान खरीदते हैं। इसके बाद एक निर्धारित स्थान पर अवैध रूप से बालू ले जाते हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जीपीएस तकनीक का उपयोग करके यह पता लगाया जाएगा कि किस वाहन ने कितने चक्कर लगाए हैं। डीएम ने कहा कि यह तरीका ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए चालान से बेहतर है। कहा कि औपबंधिक रूप से जिन स्थलों का चयन हुआ है उनकी संपुष्टि हो जाए ताकि चेकपोस्ट बनाया जा सके। इसी तरह जिले के महत्वपूर्ण प्रखंडों में भी चेक पोस्ट लगाए जाएंगे, ताकि ट्रक अंदर ही न आ पाए।

बताया गया कि सदर प्रखंड के भिखारी ठाकुर चौक बिशनपुरा, झंडा चौक इस लिहाज से महत्वपूर्ण इलाके है। इसी प्रकार की व्यवस्था मढ़ौरा (मशरक तरैया मोड़) एवं सोनपुर (शिवबचन चौक) अनुमंडल के लिए भी प्रस्तावित है।

 197 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *