प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर के महाप्रबंधक (जीएम) छत्रसाल सिंह ने 10 अगस्त को थाना बिहपुर स्टेशन पर रेलकर्मियों के उपयोग के लिए सोनपुर मंडल द्वारा विकसित मल्टी यूटिलिटी सुपर एप सोनपुर कनेक्ट का लोकार्पण किया। इस ऐप के माध्यम से सोनपुर रेल मंडल के रेलकर्मी समस्त सूचना एकीकृत रूप से एक ही प्लेटफार्म पर तत्काल प्राप्त कर सकते हैं।
ऐप लोकार्पण के पूर्व जीएम सिंह ने बिहार की राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र-सेमापुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने पाटलिपुत्र-सेमापुर (वाया हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी) रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान इस रेलखंड के मध्य रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, ओएचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े विविध पहलुओं का गहन मुआयना किया।
निरीक्षण के क्रम में रेल जीएम ने कटिहार स्टेशन पर स्थित रनिंग रूम का जायजा लिया तथा रेलकर्मियों से बात कर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से अवगत हुए। इसके उपरांत महाप्रबंधक थाना बिहपुर स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने रेल कर्मियों के उपयोग हेतु सोनपुर मंडल द्वारा विकसित मल्टी यूटिलिटी सुपर एप सोनपुर कनेक्ट का लोकार्पण किया।
जानकारी के अनुसार इस ऐप के माध्यम से सोनपुर रेल मंडल के रेलकर्मी समस्त सूचना एकीकृत रूप से एक ही प्लेटफार्म पर तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक बरौनी जंक्शन पहुंचे, जहां मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बरौनी स्टेशन का यार्ड प्लान पर विचार विमर्श किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
महाप्रबंधक ने यहां संयुक्त क्रू लॉबी बरौनी के निरीक्षण के साथ हीं संरक्षा संबंधी रजिस्टर का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद तथा अन्य रेल अधिकारीगण उपस्थित थे।
123 total views, 2 views today