एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी के नए परियोजना पदाधिकारी वी. मोहन बाबू के साथ 9 अगस्त को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की परिचयात्मक बैठक की गयी।
बैठक में मुख्य रूप से राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह उपस्थित थे। बैठक में मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर पीओ से विस्तार से चर्चा की गयी। जिसमें जर्जर श्रमिक आवासो की मरम्मति, कामगारों का समयबद्ध पदोन्नति, वाशरी को घाटे से मुनाफे में लाना इत्यादि शामिल है।
बैठक में संघ के क्षेत्रीय सचिव सिंह ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों की समस्याओं का समाधान करे, जिससे मजदूर में प्रबंधन के प्रति संतोष की भावना जागृत हो। जिससे बेहतर तरीके से उत्पादन का कार्य संभव हो सके।
बैठक में क्षेत्रीय सचिव सिंह के अलावा स्वांग वाशरी शाखा सचिव बीके श्रीवास्तव, शाखा अध्यक्ष भैरव लाल प्रजापति, कथारा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार ओझा, सहायक सचिव वकील अंसारी, महंगू राम, जगदीश साव, जगदयाल नोनिया, झरी बैठा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
86 total views, 1 views today