प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बीते 5 अगस्त से लापता 35 वर्षीय युवक का शव 9 अगस्त को कोनार नदी किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। कागजी कार्रवाई कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड हद के स्वांग उत्तरी पंचायत के करमटिया में कोनार नदी तट पर 9 अगस्त की सुबह एक युवक का शव देखा गया। मृतक की पहचान ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के नावाडाड़ी रहिवासी यमुना चौहान के पुत्र 35 वर्षीय देवेंद्र चौहान के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार देवेंद्र बीते 5 अगस्त से लापता था। उसके परिजन उसे लगातार खोज रहे थे।
बताया जाता है कि 9 अगस्त की सुबह जब कुछ रहिवासी करमटिया में कोनार नदी के तट पर मछली पकड़ने गये तो उन्होंने नदी में एक शव देखा। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना अन्य रहिवासियों को दी। मृतक की पहचान के बाद उसके परिवार को सूचित किया गया।
ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया पति पिंटू पासवान घटना स्थल पर पहुंचे और आईईएल थाना को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक अविवाहित है। मृतक बीते 5 अगस्त से ही लापता था। उसकी खोजबीन की जा रही थी। आज नदी के किनारे उसका शव मिला।
वहीं सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई करते हुए शव को अत्यं परीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
172 total views, 1 views today