एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। दस सूत्री मांग को लेकर जमसं के सदस्यों ने 8 अगस्त को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना पदाधिकारी के आर सत्यार्थी के साथ मजदूर हित से संबंधित मुद्दो पर वार्ता की गयी। वार्ता में सभी मांगो पर सहमति बनी।
मौके पर कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिंहा, पीए अकबर आलम सहित यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष धीरज पांडेय व सचिव विकास कुमार सिंह सहित नवीन श्रीवास्तव, आशीष झा, दीपक कुमार, विभा सिंह, पवन पांडेय, जयशंकर उपाध्याय, रितेश कुमार सिंह, मुरली साव, नवनीत सिंह, सुमन पांडेय, कौलेश्वर ठाकुर, गोपाल नायक, गबक तांती आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
150 total views, 1 views today