साभार/ नई दिल्ली। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सीट बदलने को लेकर नाराज हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को नवादा सीट बदलने के लिए दोषी ठहराया। सूत्रों ने कहा कि गिरिराज सिंह को बीजेपी के पांच बड़े नेताओं ने मनाने की कोशिश की लेकिन सभी कोशिशें नाकाम हो चुकी है। ध्यान रहे कि गिरिराज सिंह नवादा से सांसद हैं। एनडीए में सीट बंटवारों के बाद नवादा की सीट एलजेपी के खाते में गई है। ऐसे में बीजेपी ने गिरिराज सिंह को बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया है। इस बात से गिरिराज सिंह नाराज हैं और उनका कहना है कि वह लड़ेंगे तो नवादा सीट से ही।
बता दें की बेगूसराय सीट पर चुनाव दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि इस सीट से सीपीआई ने कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है। वहीं महागठबंधन तनवीर हसन को टिकट दे सकता है। ऐसे में चुनाव त्रिकोणीय होगा। रविवार को कन्हैया कुमार ने कहा कि उनकी मुख्य लड़ाई गिरिराज सिंह से है, न कि आरजेडी (महागठबंधन) से। गिरिराज सिंह कन्हैया कुमार को ‘देशद्रोही’ के रूप में प्रचारित करते रहे हैं बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।
612 total views, 2 views today