ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश प्रभारी के निर्देशानुसार ज्ञान कमार की मृत्यु मामले को लेकर संबंधित जांच व्यवहार न्यायालय में प्रारंभ कर दिया गया।
मालूम हो कि, ज्ञान कमार जिसकी मृत्यु बीते जुलाई माह में पेटरवार थाना में हो गई थी। इस संबंध में न्यायालय द्वारा कहा गया कि इस मामले में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वे तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में उपस्थित होकर जांच अधिकारी के समक्ष अपना बयान दर्ज करा सकते हैं।
कहा गया कि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में आगामी 14 अगस्त को सुबह 10 बजे उपस्थित होकर जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हो अपना बयान दर्ज करा सकते हैं।
184 total views, 1 views today