पचास वर्षों तक बने रहना संस्था व सदस्यों के लिए गौरव-आंनद मोहन
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी से संबंद्व हिन्दी साहित्य परिषद की स्वर्ण जयंती समारोह 7 अगस्त को बोकारो थर्मल स्थित ऑफिसर्स क्लब में धुमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन डीवीसी बोकारो थर्मल के सीजीएम सह एचओपी आनंद मोहन प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नि रिंकी प्रसाद, डॉ सुमन कुमार झा, कावियत्रि रजनी नैयर मल्होत्रा व आरपी सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर की।
इसके पूर्व परिषद कार्यालय में झंडोत्तोलन व पुस्तक प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए एचओपी आनंद मोहन प्रसाद ने कहा कि किसी भी संस्था का गौरवपूर्ण अतीत, उज्जवल वर्तमान और आशापूर्ण भविष्य के साथ पचास वर्षों तक बने रहना संस्था व सदस्यों के लिए गौरव के पल है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हिंदी साहित्य प्रेमियों को समर्पित है।
उन्होंने स्थापना काल से लेकर अभी तक उन सभी हिंदी प्रेमियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की, जिन्होंने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से परिषद को सहयोग प्रदान किया। समारोह में केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल के विधार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके अलावे छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
यहां मुख्य रूप से बलजीत सिंह, दीनानाथ शर्मा, एपी मेहता, देवनील कर्ण, मो. शाहीद इकराम, राखी सिन्हा, जीपी सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, विजय कुमार वर्मा, हिंदी अधिकारी रवि कुमार सिन्हा, सहायक नियंत्रक केदारनाथ सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में कॉर्मेंल स्कूल अंग्रेजी मीडियम प्रथम, डीवीसी मध्य विद्यालय द्वितीय एवं तृतीय डीवीसी हाई स्कूल के विधार्थी रहे। संचालन मनोज कुमार गुप्ता कर रहे थे। कार्यक्रम में परिषद के सचिव दिनानाथ शर्मा, सह सचिव सत्यजीत सिन्हा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, धीरेंद्र कुमार, उमाचंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
127 total views, 2 views today