प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार आशीष ने 7 अगस्त को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्रों का औचक निरिक्षण किया।
जानकारी के अनुसार डीएम एवं एसपी ने केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अवसर पर सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
बताया जाता है कि जिलाधिकारी समीर एवं एसपी आशीष ने छपरा सेंट्रल स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सारण एकेडमी आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्राधीक्षकों एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश दिया।
147 total views, 2 views today