प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड अंतर्गत तेनु-बोकारो नहर निबंधित विस्थापित संवेदक संघ की ओर से बीते 5 अगस्त को विभागीय मंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के रांची मुख्यालय में मंत्री,जल-संसाधन विभाग से मिलकर संघ द्वारा एक ज्ञापन सौंपकर पूर्व में नहर मरम्मती को लेकर पूर्व में ऑनलाइन किए गये ई-निविदा को रद्द किए जाने की मांग की गयी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि तेनुघाट बांध प्रमंडल प्रबंधन की ओर से डब्लूआरडी-टीडीडी-तेनुघाट/एफ2-04/2024/25 के तहत तेनु-बोकारो नहर मरम्मती के लिए निविदा प्रकाशित किया गया है।ज्ञापन में विस्थापित संवेदको द्वारा विरोध जताया गया है। उक्त ऑनलाइन निविदा को निरस्त कर ऑफलाइन निविदा प्रकाशित की अनुमति विभाग को दिए जाने की मांग की गई है।
यह भी ज्ञापन में अंकित है कि उक्त कार्य के संवेदक विस्थापित हैं, जिनकी भूमि पर विशाल बांध प्रमंडल सहित तेनु-बोकारो नहर संचालित है। कहा गया है कि पूर्व में यहां ऑफलाइन निविदा निकाली जा चुकी है।
विभागीय मंत्री से मिलने वालों में सहदेव मांझी, केदार यादव, शिवकुमार पाल, धनेश्वर मुर्मू, आशीष पाल, मंटू यादव, मनोहर नायक, लक्ष्मण मिश्रा, सचिन मिश्रा, घनश्याम यादव, कुलेश्वर रजवार, जितेंद्रनाथ आदि शामिल थे।
299 total views, 1 views today