प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की 43 छात्राओं को तथा अंगवाली स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय (कन्या) में पांच छात्राओं के बीच 6 अगस्त को साइकिल का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रखंड कल्याण विभाग की ओर से उक्त साईकिल का वितरण किया गया। यहां मुखिया धर्मेंद्र कपरदार एवं अंकलेश्वर ठाकुर की उपस्थिति में छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। साईकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं काफी खुश दिखी।
मौके पर मुखिया कपरदार एवं ठाकुर सहित प्रधानाध्यापक नगीना हरिजन, शिक्षक पवन कुमार मिश्रा, निर्मल मिश्रा, सविता देवी, अंगवाली के वार्ड प्रतिनिधि रॉकी कमार, जबकि चलकरी में प्रधानाध्यापक अनिल सिंह, शिक्षक गुलाब सिंह, उपमुखिया संजय मंडल, विद्यालय अध्यक्ष नायक आदि उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today