ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सावन माह की तीसरी सोमवारी 6 अगस्त को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर में पूरे धूम धाम और भक्ति पूर्वक रात्रि में श्रृंगार पूजा अर्चना की गई।
इससे पूर्व तेनुघाट, घरवाटांड, सरहचिया, चाँपी और आस पास के इलाके के शिव मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी नजर आई। पुरा इलाका हर हर महादेव, बोल बम के जयघोष से गूंज उठा। वहीं पहाड़ी शिव मंदिर में श्रृंगार पूजा में शाम से ही भक्तगण का तांता लगा था। शिवलिंग को भक्तगण द्वारा पुरी तरह से आकर्षक रुप में सजाया गया था।
साथ ही माता पार्वती, प्रथम पुज्य गणेश भगवान, श्रीराम भक्त बजरंगबली की मूर्ति को भी सजाया गया था। महिला, पुरुष और बच्चों ने बेलपत्र, धतूरा, अच्छत, गंगा जल, फूल, धूप, अगरबत्ती आदि से पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर रात्रि में श्रृंगार पूजा में लड्डू, केला, पेड़ा, नारियल, खीर आदि का भोग भगवान को लगाकर भक्तगण के बीच वितरण किया गया। पहाड़ी शिव मंदिर के पूजारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि मंदिर की सजावट, बाजा, फूल, फल आदि में मोलेश्वर प्रसाद, वकील प्रसाद महतो, नीलम प्रसाद, संगीता प्रसाद, शालिनी सिन्हा, ममता कटरियार, विभा विश्वनाथन, सुजाता प्रसाद, सीता देवी, रूपा सिंह सहित अन्य भक्तगण ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रृंगार पूजा के अवसर पर उपरोक्त भक्तों के अलावा स्थानीय रहिवासी बीरेंद्र प्रसाद, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, विनय कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, अनील कुमार, संतोष प्रजापति, रतन कुमार सिन्हा, योगेश नंदन प्रसाद, प्रताप कुमार, सुजय आनंद, अजय कुमार अंबष्ट, पंकज कुमार सिंह, कोस्तुभ कृष, शिवम कटरियार, लाल बाबू, श्रुति कुमारी सहित अन्य कई गणमान्य मौजूद थे।
153 total views, 1 views today