एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के निदेशक (तकनीकी) के पद के लिए मनोज कुमार अग्रवाल का चयन किया गया है। वर्तमान मे अग्रवाल एनसीएल खड़िया क्षेत्र के जीएम पद पर कार्यरत है।
ज्ञात हो कि अग्रवाल इसके पूर्व बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के जीएम के रूप मे चार वर्ष तक योगदान दे चुके हैं। उनके बीसीसीएल का निदेशक पद पर चयनित किए जाने पर बेरमो कोयलांचल में हर्ष देखा जा रहा है।
इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करनेवालो में ढ़ोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ के आर सत्यार्थी, शैलेश प्रसाद, रंजीत कुमार व ए के शर्मा, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओसी मनोज कुमार साह, सिक्योरिटी ऑफिसर सीताराम उड़के, बीएन्डके क्षेत्र के एसओ ई एंड एम जी मोहंती, एसओसी सतीश कुमार सिंहा, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, आदि।
यूनियन प्रतिनिधि गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, विकास कुमार सिंह, भीम महतो, आर उनेश, विनय सिंह, राजू भूखिया, कुलदीप, गणेश मल्लाह, साधु बाउरी, धीरज पांडेय, महफूज आलम,ओम शंकर सिंह सहित इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह, पवन सिंह, जयराम सिह आदि मुख्य रूप से शामिल है।
150 total views, 1 views today