राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी सीएसआर एवं बोकारो थर्मल अस्पताल में सौजन्य से 5 अगस्त को बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय कंजकीरो में छात्र छात्राओं के बीच निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डायरिया की रोक थाम की जानकारी देते हुवे बच्चों सहित शिक्षको के बीच निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय की प्राचार्या जय लक्ष्मी ने कहा कि डीवीसी सीएसआर के द्वारा विद्यालयों में इस तरह का आयोजन करना काफी सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि नावाडीह प्रखंड के ऊपर घाट जैसे सुदूर इलाके में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता रानी का सहयोग काफी सराहनीय है। मौके पर उपस्थित सीएसआर के भैरव महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया की रोक थाम के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन उपरघाट के हर गांवो में लगातार किया जा रहा है। इस अवसर पर डीवीसी अस्पताल के स्वास्थ्य निरीक्षक कृष्णा कुमार, कलिम अंसारी सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं की मुख्य भूमिका रही।
120 total views, 2 views today