प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 5 अगस्त को छपरा सदर अस्पताल परिसर में नए दवा वितरण काउंटर का उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी की पहल से डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड के माध्यम से इस नये दवा वितरण काउंटर को बनाया गया है। इससे अब मरीजों को सहूलियत होगी।रिसेप्शन के लिए 4 एवं दवा वितरण के लिए 4 अलग अलग काउंटर उपलब्ध होंगे।
ज्ञात हो कि, सदर अस्पताल में पहले 2 रिसेप्शन काउंटर तथा 2 दवा वितरण काउंटर थे। नवनिर्माण के उपरांत अब 4 रिसेप्शन काउंटर तथा 4 दवा वितरण काउंटर की सुविधा हो गई है। इससे मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी सहूलियत होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने काउंटर के समीप वृक्षारोपण भी किया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टेशन एवं आर्थो बाह्य कक्ष में चल रहे कार्यों तथा जांच घर का निरीक्षण किया गया। साथ हीं मरीजों को अत्यधिक सुविधा प्रदान करने के परिप्रेक्ष्य में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
93 total views, 1 views today