बिहार विधान सभाध्यक्ष करेंगे संगीत समारोह का उद्घाटन
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित लोक सेवा आश्रम के 84वीं संगीत समारोह में देश के अनेक नामी – गिरामी कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। संगीत समागम आगामी 7 अगस्त की शाम सात बजे से शुरु होकर पूरी रात जारी रहेगा। संगीत समारोह का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव करेगें।
उक्त जानकारी लोक सेवा आश्रम के संत एवं बिहार उदासीन महामंडल प्रबंध समिति अध्यक्ष संत विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने 5 अगस्त को दी।
मौनी बाबा ने बताया कि आयोजित संगीत समागम में बांग्लादेश के शास्त्रीय गायक पंडित रिटन कुमार धर, कोलकाता की सुचेता गांगुली, आनंद गुप्ता और कृष्णेंदु दत्ता, वैशाली के देवानंद ठाकुर, छपरा के कुमारी रीना तथा रिटायर जिला जज दिनेश कुमार शर्मा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।
इसी तरह कोलकाता के तबला वादक गोपाल मिश्रा, सुदीप चटर्जी, चिन्मय मिश्रा, पटना के राजकुमार नाहर, वैशाली के रूपक कुमार एवं छपरा के रविशंकर पाठक तबले पर सोलोवादन के साथ साथ संगत करेंगे। उन्होंने बताया कि कोलकाता की सुलगना बनर्जी, अंकिता चटर्जी और छपरा की कुमारी रूपा कत्थक नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
बंगलादेश के बांसुरी वादक रणधीर दास, कोलकाता के सितार वादक आशीष कुमार चटर्जी, वैशाली के नीरज कुमार मिश्रा और मुज़फ्फरपुर के तानपुरा वादक भी संगीत महासम्मेलन में भाग लेंगे। संगीत महा सम्मेलन का मंच संचालन लखनऊ दूरदर्शन के डॉ अशोक कुमार सिंह गौतम और मुज़फ्फरपुर के आचार्य चंद्र किशोर पराशर करेंगे।
138 total views, 2 views today