एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के रिजनल अस्पताल ढ़ोरी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण से 4 अगस्त को कांवरियों का जत्था बोल बंम नारा है बाबा एक तेरा ही सहारा है, हर हर महादेव के जयकारे से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ।
इससे पूर्व कांवरियां बंम ने ढोरी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर मत्था टेका। युवा संघ कमेटी के अध्यक्ष उदय सिंह सहित अन्य गणमान्य जनों ने भगवा झंडा दिखाकर काँवरियां जत्था को देवघर के लिए रवाना किया। कहा कि सभी कांवरिया बंम सुल्तानगंज से गंगा जल उठाकर पैदल कांवड़ यात्रा करते हुए देवघर बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ धाम में जलार्पण करेंगे।
जानकारी के अनुसार कांवरिया दल में सुरेश सिंह यादव, दशरथ उरांव, बैजनाथ, करण, अभिषेक, विनोद, रीना, अमन, महेंद्र, संदीप, ओम आदि शामिल थे। इस अवसर पर कमिटी के सचिव रमेश मिश्रा, राजेश्वर सिंह, शकील अख्तर, संदीप महतो, अजय झा, दिनेश सिंह, अभिषेक कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
226 total views, 2 views today