प्रहरी संवाददाता/मुंबई। माटुंगा के सेवा मंडल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा 67वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस सोसाइटी की स्थापना 1957 में श्रीमती एम एम पी शाह महिला कॉलेज ने महज 7 छात्राओं से की थी।
मौजूदा समय में इस कॉलेज का बड़े पैमाने पर विस्तार हुआ है, इस संस्था के साथ अब 3 और कालेज डॉ. बी एम एन कॉलेज ऑफ होम साइंस, श्रीमती सुनंदाबेन प्रवीण गंभीरचंद नर्सिंग कॉलेज, एवं श्रीमती कमलाबेन गंभीरचंद शाह ला स्कूल भी जुड़ गए हैं। फिलहाल सेवा मंडल एजुकेशन सोसाइटी में 6000 से अधिक छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।
इस समारोह के मुख्य अतिथि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विवेक भीमनराव ने दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रेसिडेंट डॉ. दिलीप त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। एम एम पी शाह कालेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पत्की ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया।
इस अवसर पर ऑफिस स्टाफ एवं कॉलेज में समय-समय पर सेवा देने वालों का सम्मान मुख्य अतिथि के हाथों सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर मैनेजमेंट के चेयरमैन प्रवीण शाह, सेक्रेटरी वसंत खेतानी, ट्रेजरर अतुल संघवी, डॉ. शिल्पा चरनकर, डॉ. वत्सला त्रिवेदी, प्राध्यापक गण, ऑफिस स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
Tegs: #67th-foundation-day-of-smes-celebrated-with-enthusiasm
119 total views, 2 views today