जीतेश बोरकर/ खड़कपुर। घाटाल थाना अंतर्गत ईश्वरपुर इलाके में डायन होने के संदेह में एक महिला की पीटकर हत्या कर दी गई। मार पीट के दौरान मृतका के परिवार के सदस्यों को भी बुरी तरह पीटा गया, जिसमें कई लोग जख्मी हैं। इस घटना के बाद सरकार ने पूरे इलाके को छावनी बना दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम आदर रानी हांसदा है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इलाकों में गाय बकरी मुर्गी और छोटे- छोटे शिशुओं की मौत हो रही थी। जिससे आदिवासी समुदाय के लोग काफी परेशान थे। आदिवासी संप्रदाय के लोग इलाके में शांति के लिए पिछले तीन दिनों से पूजा पाठ कर रहे थे। जिसमें गैर संप्रदाय के लोगों को जाना मना था। चशमदीदों के अनुसार इलाके में चल रहे पूजा पाठ के दौरान शामली मंडी नामक एक ओझा के शरीर में अचानक भगवान प्रवेश कर जाने कि अफवाह उड़ी, उसने चिल्लाते हुए कहा कि गांव में डायन मौजूद है।
इतना कहने के बाद ओझा जी रूके और कहा की वह कोई और नहीं बल्कि आदर रानी हांसदा ही डायन है। इसके बाद आदिवासी समुदाय के लोग उग्र हो गये और आदर रानी व उसके परिवार के लोगों को बुलाया गया। उनसे मोटी रकम की मांग कि गई, इंकार करने पर दम तक उनकी पिटाई की गई। पिटाई से आदर रानी कि मृत्यु हो गई।
इस घटना कि जानकारी मिलते ही घाटाल महकमा के एस डी पी ओ कल्याण सरकार के नेतृत्व मे पुलिस कि टीम इलाके मे जाकर परिस्थिति को काबू मे किया। इसके बाद बिगड़ते हलात को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस का कहना कि घटना के पीछे जो भी लोग है उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
920 total views, 2 views today