राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) बोकारो थर्मल यूनिट की ओर से 2 अगस्त को स्थानीय केंद्रीय विद्यालय मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में लगभग 200 फलदार एवं औषधि युक्त पौधे लगाए गए।
पौधरोपण कार्यक्रम के अवसर पर सीआईएसफ बोकारो थर्मल यूनिट प्रभारी सह उप समादेष्टा अरुण प्रसाद एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. आर. डे ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमे आम का 50, नीम का 40, जामुन का 30, अमरुद का 30 तथा अशोक का 50 पौधा लगाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक वी. एन. सिंह, शशि रंजन, सना परवीन सहित सीआईएसएफ निरीक्षक/कार्य प्रशांत कुमार प्रसून, उप निरीक्षक/अग्नि आई. ए. खान, सहायक उप निरीक्षक हिरेन बोरा, रविंद्र कुमार, एस. के. सिंह, सुरेश यादव, बच्चू सिंह, बी. कश्यप, एस. के. सहारे, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह, लघुत्तम, एस. मंडल, धर्मेंद्र, आरक्षक संजीव कुमार, के. कृष्णा, विकास रंजन दास, डी. धनंजय सहित केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिकाए व् बच्चे उपस्थित थे।
74 total views, 1 views today