कोलियरी विस्तार में सबसे बड़ा अड़चन भूमि अधिग्रहण-जी. के. श्रीवास्तव

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया (सीआईएल) सेफ्टी बोर्ड सदस्य सह ऑल इंडिया माइंस फेडरेशन के अध्यक्ष जी.के.श्रीवास्तव ने एक अगस्त को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र का दौरा किया।

दौरे के क्रम में सेफ्टी बोर्ड सदस्य श्रीवास्तव ने क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) का दौरा कर कामगारों के सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर अमलो पीओ कार्यालय में मीडिया से एक भेंट में कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड सदस्य श्रीवास्तव ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या कोलियरी विस्तार में भूमि अधिग्रहण में आ रहा अड़चन है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा भूमि अधिग्रहण पॉलिसी में बदलाव किया जाना आज की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जिनका जमीन लेना है उन्हें समुचित मुआवजा, नियोजन नहीं मिल रहा है। रैयतों को बेवजह दबाया और परेशान किया जाता है। सेफ्टी बोर्ड सदस्य श्रीवास्तव ने कहा कि कोलियरी में कार्यरत कामगारों को सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने में सुरक्षा नियम की अवहेलना की जा रही है।

कामगारो को पर्याप्त मात्रा मे सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नही कराया जाता है। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया की आर एन आर पॉलिसी में बदलाव लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूरे कोल इंडिया में जहां जहां जा रहे हैं, यह कहना बहुत मुश्किल है कि कोई भी खदान खतरनाक स्थिति में है, क्योंकि कार्य के दौरान एक हीं जगह न रहकर रोज आगे बढ़ते हैं। रोज के बदलाव में हमारी सुरक्षा व्यवस्था में सामंजस्य स्थापित करना होगा।

इससे पूर्व सीआईएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य श्रीवास्तव के अमलो आगमन पर पीओ के. आर. सत्यार्थी ने बुके व शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य अरुण कुमार सिंह, सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य पीके विश्वास को एरिया सेफ्टी आफिसर गोपाल सिंह मीणा और सेफ्टी ऑफिसर उमेश पासवान ने बुके व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मौके पर सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य विजय भोई, जोनल सचिव जयनारायण महतो, एरिया अध्यक्ष चन्द्रशेखर महतो व सचिव गोवर्धन रविदास सहित करमचंद बाउरी, राजेश राम, राजेंद्र भूईया, नकुल रविदास, सोनू खान, पंकज मंडल आदि उपस्थित थे।

 71 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *