राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी को कॉरपोरेट (निजीकरण) करने के संदेह को लेकर श्रमिक यूनियन का एक केंद्रीय नेताओं का प्रतिनिधि मंडल बीते 30 जुलाई को कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन से मुलाकात की। यूनियन नेताओं ने चेयरमैन से मिलकर निजीकरण के खिलाफ़ अपना विरोध जताया।
इस अवसर पर यूनियन नेताओं ने कर्मचारियों और डीवीसी के हित के लिए निजीकरण को गलत निर्णय बताया। यूनियन नेताओं ने कहा कि डीवीसी को अगर निजीकरण किया गया तो जोरदार आंदोलन होगा।
यूनियन नेताओ ने बताया कि डीविसी चेयरमैन ने कॉरपोरेट निजीकरण करने हेतु एसेसमेंट कराने की बात को स्वीकार किया। साथ हीं उन्होंने जरूरत पड़ने पर सभी कर्मचारी व संगठनों से चर्चा करने की बात कही। यूनियन नेताओं ने कर्मचारियों की मांगो को लेकर प्रबंधन और यूनियन से वार्ता होने के बाद ही ऑर्डर देने की बात को उनकी जानकारी में दिए। इसे जल्द ऑर्डर निकालने का अनुरोध किया।
यूनियन नेताओं ने बोकारो जिला के हद में बेरमो और लातेहार में कार्यरत एनसीडबलू कर्मचारियों को डीवीसी एसआर के अंतर्गत लेने की बात पर बल दिया और बताया कि इन कर्मियों के साथ अन्याय हो रहा है। यूनियन के महामंत्री अभिजीत रॉय के नेतृत्व में सभी चेयरमैन से मिलने मुख्यालय कोलकाता गए थे। जिनमे अभिजीत रॉय, राजीव तिवारी, बृजकिशोर सिंह, बिमलेश कुमार, सुरजीत दास शर्मा, सुमन गोस्वामी आदि सामिल थे।
96 total views, 2 views today