बंचित गांव- टोले में पहुंच पथ बने- सुरेंद्र प्रसाद सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार की नीतीश सरकार द्वारा 95 लाख अति निर्धन परिवार को 2-2 लाख रुपए सहयोग राशि देने, भूमिहीन को 5-5 डिसमिल जमीन देने, मोदी सरकार द्वारा सभी गरीबों को पक्का मकान देने की घोषणा को लागू करने समेत दिल्ली के तर्ज पर सभी परिवारों को 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, वृद्धावस्था, आदि।
दिव्यांग एवं मोसमाती पेंशन 4 हजार रुपए देने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, राशन में तेल, दाल, चीनी आदि जोड़ने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले हरेक गांव-टोले में हक दो, वादा निभाओ अभियान चलाते हुए आगामी 22 अगस्त को समस्तीपुर जिला के हद में अंचल सह प्रखंड पर विशाल प्रदर्शन करेगी।
उक्त बातें भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने रहीमाबाद के बहादुरनगर, मुर्गियांचक एवं सरसौना में शाखा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हरेक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपये देने, प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, कालाधन विदेश से लाने आदि को जुमला बता दिया गया, लेकिन बिहार की नीतीश सरकार द्वारा उक्त घोषणा को लागू करने के लिए धारावाहिक संघर्ष चलाने का आह्वान उपस्थित लोगों से किया ताकि नीतीश सरकार के घोषणा को जुमला बनने से रोका जा सके।
बहादुरनगर में बैठक की अध्यक्षता शाखा सचिव नीलम देवी, मुर्गिचक में मो. कादीर एवं सरसौना में मो. शकील ने की। मौके पर रजिया देवी, रजनी देवी, सिया देवी, कौशल्या देवी, सुखिया खातुन, अर्जुन कुमार, मो. आबिद, मो. अख्तर, मेहरून निशा आदि उपस्थित रहे।
अंतः में एक प्रस्ताव पारित कर तीनों शाखा से 22 अगस्त को ताजपुर अंचल व् प्रखंड पर प्रदर्शन में 1-1 सौ रहिवासियों की भागीदारी दिलाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
66 total views, 2 views today