प्रहरी संवाददाता/कथारा। सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कामगारों के सेवा निवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाप्रबंधक संजय कुमार तथा संचालन कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल ने किया।
महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि कामगारों के श्रम के बदौलत ही कंपनी आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आप हमेशा स्वस्थ और सुखी रहे और अपना जीवन भर की कमाई को सही जगह उपयोग करें, ताकि आने वाले समय में किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो।
भविष्य में परिवार और समाज के साथ खुशी से जीवन व्यतीत करें। श्रमिक इकबाल अहमद ने कहा कि स्वयं से अर्जित जीवन की अमूल्य कमाई को जो कंपनी द्वारा दिया जाएगा उसे संजोकर अवश्य रखें। यही भविष्य में काम आएगा। साथ हीं योग अवश्य करें। श्रमिक नेता राजू स्वामी, कामोद प्रसाद, पी के जयसवाल, सचिन कुमार, शमशुल हक, अनूप कुमार स्वाईं ने भी कामगारों के सेवानिवृत्ति के बाद उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मी गोबिंदपुर परियोजना के चालक कटेगरी char वासुदेव महतो, केटेगरी छह मजदूर जमुना महतो, केटेगरी चार जानकी महतो, केटेगरी चार पुरन महतो, केटेगरी छह सुदर्शन महतो, कथारा वाशरी के फोरमैन मेकेनिकल ग्रेड बी मोहम्मद जाहिद हुसैन, इलेक्ट्रीशियन केटेगरी छह कार्तिक महतो, ऑपरेटर केटेगरी छह तोता गोप, केटेगरी चार पार्वती देवी, आदि।
जारंगडीह के डंपर ऑपरेटर बनवारी महतो, स्वांग वाशरी के चालक केटेगरी पांच निर्मल महतो, मुख्य सुरक्षा गार्ड भीम राम, क्षेत्रीय भंडार के सुरक्षा निरीक्षक भक्ति प्रसाद मंडल, क्षेत्रीय वित्त विभाग के मुख्य रोकड़पाल रीतलाल महतो तथा कथारा कोलियरी के वरीय भंडार पाल स्पेशल ग्रेड रवि कुमार सिंह को श्रीफल, अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, श्रीमद् भागवत गीता, कुरआन, मेडिकल सर्टिफिकेट, डिनर सेट तथा ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया गया।
सेवा निवृतो को महाप्रबंधक संजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल तथा उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर विभागध्यक्ष सीएसआर चंदन कुमार ने सेवानिवृत कामगारों का आभार जताया। जबकि सम्मान समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, संचालन गुरुप्रसाद मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन जयंत कुमार ने किया।
101 total views, 3 views today