फोन पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों से किया वार्ता
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार सीएचसी के अधीनस्थ अंगवाली स्थित बीते कई वर्षो से बंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बीते 29 जुलाई को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने निरिक्षण किया।
बताया जाता है कि दर्जनों पार्टी प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में विधायक ने बंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि बीते वर्ष 2013 को उनके दिवंगत पिता सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रहे स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के हाथों शिलान्यास किया गया था।
इस भवन का निर्माण वर्ष 2015 में पूर्ण हो पाया था। तब से बिना उद्घाटन के ही यहां आउटडोर चिकित्सा शुरू की गयी थी। वर्ष 2018-19 में अपराधिक तत्वों की नजर इसमें पड़ी और धीरे धीरे यहां लगे समस्त फंखे, दरबाजे, ट्यूब लाइट, बिजली उपस्कर, पेय जलापूर्ति सामग्री को चुरा ले गए।तब से यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिना देखरेख लावारिस अवस्था में है।
बताया जाता है कि वस्तुस्थिति से अवगत होकर विधायक ने जिले के सिविल सर्जन एवं पेटरवार सीएचसी इंचार्ज को फोन पर इसे शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया। कहा कि तत्काल ऊपर तल्ला में नर्सिंग प्रशिक्षण तथा नीचे तल में चिकित्सा व्यवस्था बहाल की जाय।
जानकारी के अनुसार चलकरी दक्षिणी के कानीडीह में बंद पड़ी नवनिर्मित अस्पताल को भी चालू करने का विधायक ने निर्देश दिया है। मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, पंचायत अध्यक्ष गौरीनाथ कपरदार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, अभय ठाकुर, सत्यजीत मिश्रा, शमीम अहमद, गौतम पाल सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
123 total views, 2 views today