प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड सीएचसी अधीनस्थ अंगवाली स्वास्थ्य उपकेंद्र में एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में यहां मरीजों का इलाज किया जाता है।
जानकारी के अनुसार जरूरतमंद महिला, पुरुष मरीजों की चिकित्सा जांच एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जाती है। बताया जाता है कि यहां एक चिकित्सक तथा सीएचओ की पदस्थापन अति आवश्यक है। कारण यह कि एएनएम को फील्ड वर्क भी देखना पड़ता है।
रहिवासी बताते हैं कि यहां पूर्व में पदस्थापित सीएचओ का स्थानांतरण अन्य पंचायत में किया गया है। इस स्वास्थ्य उपकेंद्र में 30 जुलाई को दो महिला मरीजों को अलग अलग बिस्तर (बेड) पर सेलायींन किया गया है। जिसमें एएनएम प्रतिभा कुमारी, कुमारी बबिता, विलचन खलको सहित बिंदेश्वर कपरदार, गौरव कपरदार, मुनेश नायक आदि कर्मी सक्रिय रहे।
195 total views, 1 views today