एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 95 लाख अति निर्धन परिवार को 2-2 लाख रूपये सहयोग राशि देने की घोषणा को पीएम मोदी द्वारा 15-15 लाख रूपये देने की घोषणा की तरह जुमला साबित नहीं होने देगी भाकपा माले।
अंचल कार्यालय 72 हजार रूपए का आय प्रमाण-पत्र बनाना शुरू करे अन्यथा आगामी 22 अगस्त को भाकपा-माले समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर हजारों कार्यकर्ता अंचल- प्रखंड का घेराव करेंगे।
उक्त बातें भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-25 मोतीपुर ब्रह्मस्थान पर आयोजित जनता बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा कि अंचल एवं प्रखंड मनरेगा, थाना, नप, बाल विकास परियोजना कार्यालय दलाल-विचौलिया के गिरफ्त में है। जनता को जागरूक कर इन कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त कराने की मुहिम चलाया जाएगा।
जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा ने कहा कि सरकारी घोषणानुसार सभी गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपए सहायता राशि देने, गरीबों को 5 डिसमिल भूमि एवं पक्का मकान देने, दिल्ली की तर्ज पर सभी परिवारों को 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, जन वितरण प्रणाली में चीनी, दाल, तेल शामिल करने, छूटे सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने, बंचित गांव-टोला में पहुंच पथ बनाने, बृद्धा- दिव्यांग- मोसमात को 4 हजार रूपए पेंशन देने आदि को लेकर भाकपा माले हक दो- वादा निभाओ अभियान चला रही है।
उन्होंने ताजपुर प्रखंड के तमाम रहिवासियों से अपील की कि इस अभियान को प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के गांव-टोले तक पहुंचाएं। सभा की अध्यक्षता नवनिर्वाचित शाखा सचिव ललन दास ने की।
मौके पर ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मो. एजाज, शंकर महतो, बिन्देश्वर राय, जतन राय, मिथिलेश राय, रामसकल राय, अनिया देवी, रूणा देवी, राम एकवाल राय समेत सैकड़ों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
अंत में झंडोत्तोलन कर भाकपा-माले के संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारू मजूमदार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर लाल सलाम का नारा लगाकर तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपनों को मंजिल पर पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
78 total views, 1 views today