समाहरणालय में डीडीसी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन को ले की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन को लेकर 30 जुलाई को बोकारो जिला समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर इसकी रूपरेखा तैयार की गई।

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया। बैठक में डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी चास, मुख्यालय डीएसपी, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा आदि उपस्थित थे।

बैठक में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर बारह स्थित पुलिस लाईन मैदान में आयोजित करने की बात कही गयी। इसको लेकर सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को डीडीसी द्वारा अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई।

इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसका ससमय निर्वाहन करेंगे। कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है। इसमें किसी भी तरह की कोई चूक बर्दास्त नहीं की जाएगी।

पदाधिकारियों को सौंपी अलग-अलग जिम्मेवारी

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह स्थल सेक्टर बारह स्थित पुलिस लाईन मैदान के समतलीकरण, घास काटने, सफाई कार्य, गमला एवं सौंदर्यीकरण, शहीद स्मारक का रंग–रोगन, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, पंडाल एवं बैठने की व्यवस्था, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था, झंडा/ध्वजारोहण की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई।

ससमय इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चास एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को संयुक्त रूप से प्राधिकृत किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 9 अगस्त को पूर्वाह्न 7.30 बजे से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा।

परेड में जैप 4 का एक प्लाटून, जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, एनसीसी बोकारो इस्पात विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय का एक-एक प्लाटून एवं सीआइएसएफ का एक बटालियन शामिल होगा।

कहा गया कि परेड को श्रेणीबद्ध पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) करेंगे। वहीं, आगामी 13 अगस्त को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर परेड पुरस्कार, मेधावी छात्रों, खेल, सांस्कृतिक, कला तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मुख्य समारोह स्थल के समीप मेडिकल टीम सुनिश्चित करने को सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के स्कॉट, नगर की साज सजावट, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण व् वितरण, पेयजल व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और जरूरी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय की साफ-सफाई, विभिन्न चौक – चौराहों पर विद्युत सज्जा, स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरूषों के प्रतिमा स्थल की सजावट और देश भक्ति संगीत को बजाना सुनिश्चित करने के लिए बीएसएल प्रबंधन एवं चास नगर निगम को सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक का संचालन प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा ने किया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक, एसडीपीओ चास, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

 91 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *