अन्ना भाऊ साठे के जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे राकांपा नेता

क्रांतिकारी कवि के स्मारक के लिए सरकार ने दिए 305.62 करोड़

मुश्ताक खान/मुंबई। आगामी एक अगस्त को समाज सुधारक, क्रांतिकारी कवि, लेखक ‘साहित्यरत्न लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठे का जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसे लेकर सायन ट्रॉम्बे मार्ग पर स्थित सुमन नगर के अन्ना भाऊ साठे गार्डन में राकांपा के पूर्व नगरसेवक एवं महराष्ट्र प्रदेश सचिव रविंद्र पवार ने दौरा किया।

इस अवसर पर राकांपा नेता पवार के साथ मनपा एम पश्चिम मेंटनेंस विभाग के मुख्य अभियंता संतोष निखलजे, चुना भट्टी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी अंकुश गायकवाड़ , पीआई गजानंद गोटे और सुमन नगर ट्रैफिक पुलिस वरिष्ठ अधिकारी शर्मीला घोडे और पुलिस दल के यशवंत शेंडगे आदि मौजूद थे।

गौरतलब है कि राकांपा के पूर्व नगरसेवक व महराष्ट्र प्रदेश सचिव रविंद्र पवार के कार्यकाल में ‘साहित्यरत्न लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठे गार्डन में उनकी प्रतिमा लगाई गई थी। चेंबूर के अधिकांश लोग दलित कवि, लेखक और समाज सुधारक अन्ना भाऊ साठे का जन्मदिन 1 अगस्त को महोत्सव की तरह मनाते हैं।

उनका जन्म 1 अगस्त, 1920 को सांगली जिले के वालवा तालुका के वटेगांव गांव में हुआ था। राज्य के प्रति समर्पित अन्ना भाऊ साठे के विरासत का सम्मान करते हुए, सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग मंत्रालय ने एक स्मारक के निर्माण की योजना को मंजूरी दे दी है।

इसके लिए राज्य सरकार ने घाटकोपर पश्चिम के चिराग नगर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्मारक के विकास के लिए 305.62 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जहां साठे ने काफी समय बिताया था।

‘साहित्यरत्न लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठे शोध और प्रशिक्षण संस्थान’ नामक स्मारक साहित्यिक आइकन और उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में काम करेगा। इस परियोजना में झुग्गी पुनर्वास स्थलों का जीर्णोद्धार शामिल होगा।

Tegs: #NCP-leaders-busy-in-preparations-for-the-birth-anniversary-of-anna-bhau-sathe

 102 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *