एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर के बड़बोले सांसद शाम्भावी चौधरी का यह दावा कि भोला टाकीज एवं मुक्तापुर गुमटी पर ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू होने वाला है, यह भी मोदीजी का जुमला तब साबित हुआ, जब केन्द्रीय बजट में मात्र एक हजार रुपया वित्तिय वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित किया गया। उक्त बातें 29 जुलाई को भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही।
माले नेता सिंह ने कि रेल मंत्रालय द्वारा किसी काम को तत्काल शुरू करना नहीं होता है तब उसके लिए बजट में न्यूनतम एक यूनिट अर्थात 1 हजार रूपये आवंटन कर स्वीकृति दी जाती है, ताकि परियोजना मृत होने से बची रहे।
इस बाबत भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि समस्तीपुर के बड़बोले सांसद शांभवी चौधरी द्वारा ओभरब्रीज निर्माण कार्य जल्द शुरू होना बताया जाना मोदीजी का जुमला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा 1 हजार रूपए इस बजट से नहीं बल्कि पिछले बजट से आवंटित कर योजना को जिंदा रखा गया है।
माले नेता ने कहा कि बजट पूर्व सांसद शांभवी चौधरी को संबंधित मंत्री से मिलकर उक्त मद में राशि आवंटित करने की व्यवस्था करवाना चाहिए, जबकि वे बयानबाजी में व्यस्त रहीं। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुपूरक आवंटन देकर कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है। अन्यथा रेल विकास एवं विस्तार मंच द्वारा समस्तीपुर वासियों को साथ लेकर आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है।
66 total views, 2 views today