विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सियारी स्थित बिरहोर टंडा में आकांक्षी ब्लॉक संपूर्णता अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बोकारो के डीडीसी सहित कई जिला व् प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में सियारी पंचायत के डुमरी स्थित बिरहोर टंडा में 29 जुलाई को आकांक्षी ब्लाक संपूर्णता अभियान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरजा शंकर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो, गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) महादेव कुमार महतो, अंचलाधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल थे।
उक्त शिविर में पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री जन मन आवास, आयुष्मान कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत लाभुकों का स्वास्थ्य जांच, गर्भवती महिलाओं के बीच राशन वितरण, नया राशन कार्ड बनाना, आधार कार्ड में सुधार, दिब्यांग लाभुकों के बीच व्हील चेयर का वितरण आदि किया गया।
शिविर में रहिवासियों द्वारा दिए गए कई आवेदन का त्वरित समाधान किया गया। वहीं कई आवेदन लेकर जल्द उसका समाधान करने की बात कही गई। इस संबंध में डीडीसी प्रसाद ने बताया कि आकांक्षी ब्लाक के संपूर्णता अभियान कार्यक्रम के तहत शिविर में क्षेत्र के योग्य लाभुकों एवं बिरहोर परिवारों का शत् प्रतिशत जनसमूह को अभियान के तहत जोड़ा जा रहा है।
जिसमें मतदाता सूची में नाम दर्ज करना, पेंशन की स्वीकृति, वैसे पेंशनधारी जिन्हे किसी कारण वश पेंशन भुगतान नहीं हो पा रहा है, उनका त्रुटि का निराकरण करना, लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाना, स्वास्थ्य कैंप, नए राशन कार्ड बनाना, नए आधार कार्ड बनाना एवं सुधार करना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, कृषि से संबंधित आदि योजनाओं को धरातल पर उतारना है।
इस दौरान सियारी पंचायत के बिरहोर टंडा में रहिवासियों द्वारा रस्सी बनाने के कारीगरी को देखा गया। जिसमें सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात कही गयी। वही कुंदा पंचायत में भी शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर अकांक्षी ब्लॉक अधिकारी शशिकांत, पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हंसदा, मुखिया राम वृक्ष मुर्मू , दरबारी मांझी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
139 total views, 1 views today