महज 17 घंटे 25 मिनट में पूरा किया 34 किलोमीटर की तैराकी
मुश्ताक खान/मुंबई। महज 16 वर्ष की सुश्री जिया राय ने तैराकी के क्षेत्र में नया कृतिमान हांसिल किया है। उन्होंने 28/29 जुलाई 24 को इंग्लैंड के एबॉट्स क्लिफ से फ्रांस के पॉइंट डे ला कोर्टे-ड्यून तक 34 किलोमीटर की कठिन दूरी को 17 घंटे 25 मिनट में पूरी कर भारत का मान बढ़ाया है।
इसके लिए वेस्टर्न नेवी कमांड व उनके अन्य कर्मचारियों ने बधाई दी है। इस प्रतियोगिता को अकेले सफलतापूर्वक पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की सबसे तेज महिला पैरा तैराक बन गई हैं।
गौरतलब है कि ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार से पीड़ित 16 वर्षीय जिया, मुंबई में सेवारत एमसी-एट-आर्म्स मदन राय की बेटी हैं। उनके नाम कई प्रेरणादायक उपलब्धियां हैं, जिनमें पहले पाक खाड़ी को तैरकर पार करना भी शामिल है। उन्होंने इंग्लिश चैनल पर अपनी असाधारण विजय को ऑटिज्म के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित किया है।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि के तहत, उन्होंने 28/29 जुलाई 24 को इंग्लैंड के एबॉट्स क्लिफ से फ्रांस के पॉइंट डे ला कोर्टे-ड्यून तक 34 किलोमीटर की कठिन दूरी को 17 घंटे 25 मिनट में पूरी की।
Tegs: #MS-jiya-rai-created-a-new-creation-in-the-field-of-swimming
98 total views, 1 views today