बेरमो जिला की मांग को लेकर एक अगस्त को बेरमो बंद का आह्वान

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक ने 27 जुलाई को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय के प्राचार्य सुदामा तिवारी सहित सभी प्रोफेसर एवं कर्मचारियों से मुलाकात की।

भेंट के क्रम में जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व निर्धारित एक अगस्त को जिला की मांग को लेकर बंद के आह्वान पर संपूर्ण बेरमो अनुमंडल बंद को समर्थन देने की मांग की गयी।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य एवं प्रोफेसर महावीर यादव, दिनेश्वर स्वर्णकार, प्रेम सागर, श्रीकांत प्रसाद, धनंजय रविदास, रावण मांझी, कालीचरण महतो, संजीव कुमार महराज, विनय यादव, शंकर सिंह सहित सभी कर्मचारी ने एक स्वर में जिला बनाओ समिति को समर्थन में उतरने का आश्वासन दिया। साथ हीं कहा गया कि उन सभी का आगे भी सहयोग जारी रहेगा। इसका भी भरोसा दिलाया गया।

साथ ही अधिवक्ता संघ सह जिला बनाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो के साथ भी एक अगस्त को जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले संपूर्ण बंदी को लेकर रणनीति बनाते हुए एक दूसरे से विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी 31 जुलाई की रात को सभी आंदोलनकारी अपने अपने क्षेत्रों में मशाल जुलूस निकाल कर एक अगस्त को संपूर्ण बेरमो अनुमंडल बंद रखने की अपील करेंगे।

मालूम हो कि जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक द्वारा बीते माह 11 जून से ही बेरमो अनुमंडल के सभी पंचायत में घूम-घूम कर साथ ही प्रत्येक पंचायत में एक रात का विश्राम कर रहिवासियों के बीच जाकर जन जागरण अभियान चलाकर जागरुक करने का काम कर रहे हैं।

इस अभियान को चलाते हुए 47 दिन बीत चुका है। इन दिनो मे लगभग सभी पंचायतों का भ्रमण भी किया गया है। संयोजक नायक अपने घर परिवार को त्याग कर बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मन में 51 दिनो का प्रवास का संकल्प लिए और सफल योजना बनाकर रहिवासियों को इस अभियान से जुड़ने के लिए लगातार प्रेरित कर रहें है।

संयोजक नायक के जन जागरण का परिणाम है कि बेरमो अनुमंडल के सभी रहिवासी इस बात से अवगत हो चुके है कि झारखंड प्रदेश में बेरमो अनुमंडल सबसे पुराना अनुमंडल है। सिह जिला बनने की सभी अर्हता पूरा करती है।

महाविद्यालय परिसर में कहा गया कि आगामी 31 जुलाई को अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में महा जूटान का आह्वान किया गया है और एक अगस्त को संपूर्ण बेरमो अनुमंडल में चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते सीसीएल, बीसीसीएल, रेलवे, एन एच रोड सभी पूर्ण रूप से बाधित रहेगा।

कहा गया कि यदि मांग नही मानी गई तो बेरमो अनुमंडल में अनिश्चित कालीन आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा कर दी जाएगी। कहा गया कि अब सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति तैयार है।

कहा गया कि पंचायत के सभी पंचायत के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य एवं जिला परिषद अध्यक्ष सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिक, सम्मानित समाज सेवी निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल हो कर सहयोग कर रहे हैं।

बताते चलें कि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो जिला बनाओ अभियान को गति देते हुए बीते 25 जुलाई को झारखंड के मुख्यमंत्री को विधान सभा सत्र से पहले जिला की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने सदन में भी जिला की मांग को जोरदार तरीके रखने की बात कही है। साथ ही जिला बनाओ संघर्ष समिति के कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए सदैव तैयार है और हर संभव मदद भी जारी है।

 96 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *