एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो के नए थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह को जनता मजदूर संघ ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार सिंह एवं अन्य नेताओं और पदाधिकारियों ने 28 जुलाई को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्रमिक नेता विकास सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। मनचले और उचक्के के ऊपर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पुरा थाना क्षेत्र हमेशा से शांतिप्रिय रहा है। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य बातों को रखते हुए कई मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि बेरमो थाना क्षेत्र में शांति और अमन चैन कायम रहे, यही सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी से सहयोग की अपेक्षा है। थाना प्रभारी ने कहा कि अपराध फैलाने वाले तत्वों पर उनकी पैनी नज़र रहेगी, चाहे वह कितने भी पहुंच वाले क्यों न हो।
कहा कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार यहां नही चलेगा। किसी भी प्रकार के दोषियों को बख्शा नही जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं अन्य गण्यमान्य जनों से मिल जुलकर क्षेत्र में अपराध को रोकने में सहयोग की बात कहीं। नये थाना प्रभारी का स्वागत करने वालों में समाजसेवी राहुल प्रताप सिंह और पूर्व सांसद के निजी सचिव मृत्युंजय पांडेय आदि शामिल थे।
178 total views, 1 views today