प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सारण जिला के सभी राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए
चलाए जा रहे विशेष अभियान में कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पीडीएस दुकानदारों तथा 10 वीएलई पर कार्रवाई की गयी हैं। जिला प्रशासन द्वारा सारण जिला के हद में परसा प्रखंड के तीन पीडीएस दुकानों एवं 10 वीएलई (विलेज लेवल इंट्रप्रेनर) के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
मालुम हो कि, राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये बीते 18 जुलाई से आगामी 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत सभी पीडीएस दुकानों पर पात्र का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
बताया जाता है कि सारण जिला में 25 जुलाई तक लगभग 59 हजार नये पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। नये कार्ड बनाने की संख्या के आधार पर 25 जुलाई को सारण जिला पुरे बिहार में दूसरे स्थान पर रहा। इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा पाया गया कि परसा प्रखंड में तीन पीडीएस दुकानों के बंद रहने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य वहां नहीं हो रहा था। जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी ने नगर पंचायत परसा के शंकरडीह की डीलर अनिता कुमारी सहित अन्य दो, कुल तीन पीडीएस डीलरों के विरूद्ध कार्रवाई की अनुशंसा सक्षम प्राधिकार अनुमंडल पदाधिकारी से की है।
ज्ञात हो कि, पीडीएस दुकानों पर कार्ड बनाने के लिये जिला में एक्टिव वीएलई को सम्बद्ध किया गया है। अभियान की मॉनिटरिंग के क्रम में ज्ञात हुआ कि कुछ वीएलई द्वारा अपने कर्त्तव्य स्थल पर कार्य नहीं किया जा रहा है। ऐसे चिन्हित 10 वीएलई के लॉगिन आईडी को ब्लॉक करने की कार्रवाई की गई है। अब वे भविष्य में कभी भी आयुष्मान कार्ड बनाने एवं सीएससी के माध्यम से किये जाने वाले अन्य कार्य नहीं कर सकेंगे।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मिशन मोड में करना है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों एवं सेवा प्रदाताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
82 total views, 2 views today