जीत के अंतर को बढ़ाना कार्यकर्ताओं का कर्तव्य-अजय
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा के बोरिया दक्षिणी पंचायत में 25 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक वरिष्ठ कांग्रेसी नसीम अख्तर के आवास पर आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष विजय यादव तथा संचालन पंचायत सचिव राजेंद्र वर्मा द्वारा किया गया।
उक्त बैठक का आयोजन हर घर कांग्रेस घर-घर कांग्रेस के तहत किया गया था। जिसमें पूरे क्षेत्र में कांग्रेस जनों ने पार्टी के अभियान और मजबूती को लेकर हर घर कांग्रेस घर-घर कांग्रेस कार्यक्रम चला रखा है।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी व् मजदूर नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर पिछले बार के चुनाव से जीत के अंतर को बढ़ाने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह का अल्प समय का कार्यकाल का आधा समय कोरोना के समय गुजर गया।
इसके बावजूद भी कम अवधि में हीं विधायक के प्रयास से विकास की गति बेरमो विधानसभा क्षेत्र के हर चौक-चौराहे, मोहल्ला तथा ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। विपरीत परिस्थिति में भी हर तबके के रहिवासियों के लिए विधायक ने अपने जिंदादिली का परिचय दिया है।
लाचार, वेवस जरूरतमंदों को बीमारी से लेकर मांगलिक अनुष्ठान तक में विधायक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। अब समय आ गया है कि विधायक के कार्यों का पारितोषिक क्षेत्र की जनता जीत के मत के अंतर को बढ़ाकर देने के लिए संकल्पित है।
सिंह ने कहा कि हर घर कांग्रेस घर-घर कांग्रेस अभियान से क्षेत्र की जनता के बीच में कांग्रेसजन जाकर पार्टी की उपलब्धि को बताने का कार्य करेंगे। कहा कि निरंतर यह अभियान जारी रहेगी।
पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा जरूरतमंदो की समस्या को सुनने और उसके निष्पादन को बल दिया। क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य की हमेशा प्रशंसा होती है। यादव ने कहा कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो चुनाव के समय बरसाती मेंढक की तरह आते हैं और चुनाव समाप्त होते ही जनता के बीच से दूर हो जाते हैं। ऐसे तत्वों से जनता को दूर रहना चाहिए।
बैठक में उपरोक्त के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी वेदव्यास चौबे, इम्तियाज अहमद, आशीष चक्रवर्ती, गणेश महतो, मोहम्मद शमीम, नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, एमडी अनवर, बैजनाथ प्रसाद, रामकुमार यादव, मोहम्मद शमीम, हेमंत कुमार, मोहम्मद इस्माइल, विजय पटेल, मोईन, सुजीत मिश्रा, वसीम अहमद, राहुल सिंह, दीपक सिंह, नदीम अख्तर, इमरान अहमद, एमडी अफताब, देवाशीष आस, द्वारिका, संतोष राम गौड़, तुषार चौहान सहित दर्जनों समर्थक शामिल थे।
83 total views, 2 views today