एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड उच्च न्यायालय में याचिकाकर्ता राजेश कुमार सिंह द्वारा विद्युत विभाग में इंडियन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत उच्च पदों पर नियुक्ति के लिए दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई की गयी।
बताया जाता है कि 25 जुलाई को सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने झारखंड के ऊर्जा सचिव को आगामी 31 जुलाई को सशरीर उपस्थित होने को कहा है। अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि वर्ष 2003 में जब एक्ट आया तो 2024 तक इसका इम्प्लीमेंट क्यों नहीं किया गया। अदालत अब इस मामले में 31 जुलाई को सुनवाई करेगा।
ज्ञात हो कि, याचिकाकर्ता राजेश कुमार ने अपनी जनहित याचिका में मांग की है कि बिजली बोर्ड में उच्च पदों पर प्रोफेशनल की नियुक्ति इंडियन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत की जानी चाहिए। इस मामले में हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच में सुनवाई हुई। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता ऋतु कुमार ने पक्ष रखा। वहीं विद्युत् नियामक आयोग की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार ने पक्ष रखा।
57 total views, 2 views today