प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने 24 जुलाई को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) परिसर का निरिक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पूरे विश्वविद्यालय परिसर और विभिन्न ब्लॉक में स्थित हॉल का निरीक्षण किया।
आगामी विधानसभा चुनाव में यूनिवर्सिटी में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, विधानसभा वार स्ट्रांग रूम, चुनाव के लिए मतदान सामग्री का डिस्पैच, चुनाव बाद मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए रिसीविंग स्थल, वाहनों के सुगमता से प्रवेश एवं निकास मार्ग, मतगणना स्थल, पावर बैक अप, पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं को लेकर उन्होंने यहां बारीकी से अध्ययन किया।
इस दौरान उपायुक्त मिश्रा के साथ निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एलआरडीसी संतोष गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, बीबीएमकेयू के कुलानुशासक डॉ अजीत कुमार, भवन प्रमंडल सहित अन्य विभाग के पदाधिकारीगण शामिल थे।
281 total views, 3 views today