एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह द्वारा अपने विधायकी काल के चार सालों में विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराया गया। उन्होंने किसी एक क्षेत्र पर फोकस नहीं किया, बल्कि हर क्षेत्र की राह आसान करने की कोशिश की।
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, सेहत हो या शिक्षा का क्षेत्र, जहां भी जरूरत दिखाई दी विकास के लिए आगे बढ़कर कार्य किया। विधायक सिंह स्थानीय स्तर से लेकर रांची तक विकास के लिए दौड़ लगाते रहे। उनका दावा है कि उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में क्षेत्र में इतने कार्य कराए हैं कि पिछले कई सालों में इतना विकास नहीं हुआ।
विधायक सिंह कहते हैं कि सेहत, शिक्षा, सड़कों का निर्माण हो या फिर पेयजल व्यवस्था हर क्षेत्र में काम किया। विधायक सिंह ने कहा कि क्षेत्र में उन्होंने विकास की गंगा बहाई है। इसमें ऐसे ही तेज रहेगी रफ्तार।
ज्ञात हो कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के अनुशंसा पर बोकारो जिला के हद में फुसरो के राम रतन स्कूल (पुराना बीडीओ ऑफिस के निकट) के खाली पड़े चारदीवारी मैदान में इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य अनुशंसित 3 करोड़ 87 लाख 90 हजार 8 सौ 27 रुपये की लागत के परियोजना का टेंडर हो गया है।
इस इंडोर स्टेडियम में बैडमिटन, टेबल टेनिस, स्नूकर, कैरम, चेस आदि अन्य खेल की सुविधा है। इसके निर्माण से क्षेत्र के युवाओं को खेल के लिए राष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिलेगी। जिससे वे खेल जगत में क्षेत्र के साथ साथ राज्य एवं देश का नाम रौशन करेंगे।
119 total views, 1 views today