सेल गुआ द्वारा डीएवी के बच्चों के बीच पुस्तक एवं स्कूल वैग का वितरण

शिक्षा समाज को ज्ञानवान, सशक्त, समृद्ध और सुखी बनाता है-कमल भास्कर

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। हर साल की तरह इस साल भी पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में सेल गुआ ओर माइंस सीएसआर विभाग द्वारा गुआ क्लब में बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं शिक्षा के प्रचार -प्रसार हेतु पुस्तक एवं स्कूल वैग का वितरण किया गया।

आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि सेल गुवा सीजीएम (माइन्स) कमल भास्कर एवं डीजीएम (सीएसआर) अनील कुमार ने की। कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में पढ़ने वाले सीएसआर गांवों के 46 बीपीएल छात्रों को किताबों की प्रतियां, स्टेशनरी आइटम एवं स्कूल वैग वितरित किया गया।

इस अवसर पर सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने बच्चों को बताया कि शिक्षा समाज को ज्ञानवान, सशक्त, समृद्ध और सुखी बनाता है। शिक्षा समाज में सामाजिक न्याय, समानता, एकता और शांति को बढ़ावा देता है।

डीजीएम (सीएसआर) अनील कुमार ने कहा कि शिक्षा समाज में गरीबी, अशिक्षा, अज्ञानता, अन्धविश्वास और अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करती है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा लगता है।

कार्यक्रम में जीएम (सीसी) कवि सूर्य बेहरा, जीएम (प्रोजेक्ट) आर के बंगा, जीएम (एमएम) वीके सिंह और डीजीएम (जीईओ) डॉ आनंद ने भी बच्चों में सामग्री वितरण की।
ज्ञात हो कि, सेल गुवा सीएसआर के तहत आसपास गांवों के लगभग 50 बीपीएल छात्रों को गुआ ओर माइंस द्वारा सीएसआर के तहत मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है।

लाभान्वित होने वाले स्थानीय ग्रामीण छात्रों को कुल फीस, किताबें, प्रतियां, स्टेशनरी आइटम, स्कूल बैग, वर्दी, जूते आदि बीते कई वर्षों से प्रदान की जाती रही है। सीएसआर के तहत ही बीएसएल-सेल के प्रायोजन के तहत गुआ ओर माइंस द्वारा अगले महीने उक्त सभी लाभुक बीपीएल छात्रों को वर्दी, जूते व अन्य सामग्री प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय ने सेल गुवा प्रबंधन के प्रति धन्यवाद झापित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य के भारत हैं। डीएवी स्थानीय प्रबंधन के सहयोग के अनुकूल ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने हेतु कृत संकल्पित हो बेहतर शिक्षा प्रदान कर रही है।

मौके पर सहयोगी सेल कर्मी रमेश गोप, श्रीनिवास राव, देवाशीष चक्रवर्ती एवं शालिनी सांडिल आदि ने सहयोग किया। मौके पर डीएवी गुवा के छात्रों मे विकास रंजन पूर्ति, फ्रैंकलिन जोन बाबा, जर्मन पूर्ति, कबीता पूर्ति, राज पूर्ति, विकास पूर्ति, मनीषा पूर्ति, मरियम पूर्ति, बाबूलाल लागूरी, प्रशांत चाँपिया, सोनाराम लागुरी, सोनाराम चाँपिया, वैभवी सांडिल, रीतू सांडिल, अंसु दास, गोपीचंद दास, जासमिन पूर्ति, लंका पूर्ति, पृथ्वी चाँपिया, मनीषा पूर्ति, मेमवति चंपिया व अन्य बच्चों का चेहरा पठन पाठन सामग्री मिलने से खिल उठे।

अभिभावकों के काफिला में माधव चाँपिया, मदन चापिया, प्रशांत चाँपिया, सुमित्रा पूर्ति, रंजीत, टीर पूर्ति व अन्य कई बच्चों के साथ शामिल दिखें।

 122 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *