सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित चिरिया खान श्रमिक संघ कार्यालय में 23 जुलाई को देर शाम भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीएमएस पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री गणेश दास द्वारा बीएमएस का झंडोत्तोलन कर किया गया। तत्पश्चात संघ के संस्थापक, विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कहा गया कि आज से 70 साल पहले संघ विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी ने 23 जुलाई 1955 को भोपाल में बीएमएस की स्थापना की थी।
स्थापाना दिवस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने मजदूर हित के लिए तत्पर रहकर कार्य करते रहने का प्रण लिया। कार्यक्रम समापन के पश्चात मिष्ठान का वितरण किया गया। इससे पूर्व दोपहर 1 बजे कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा प्रथा अनुसार झंडोतोलन भी किया गया।
मौके पर मंत्री गणेश दास, नेहरू केशरी, समीर पाठक, मनोज राम, बसंत दास, सागर दास, मंगल दास, बिरु सहित बड़ी संख्या में बीएमएस के पदाधिकारी एवं सेलकर्मी मौजूद थे।
143 total views, 1 views today