प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के सहयोग से गायत्री ज्ञान मन्दिर पिछरी को दानदाता सह समाजसेवी एनपी सिन्हा द्वारा बीते 22 जुलाई को 500 फलदार एवं छायादार पौधे उप्लब्ध करवाया गया था। उक्त पौधों को 23 जुलाई को प्रखंड सप्त आंदोलन समन्वयक मुकेश मिश्रा की उपस्थिती में ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक मुकेश मिश्रा ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व स्तर पर पौध लगाने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है। आज की वर्तमान परिस्थिति में हरेक मानव को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगानी चाहिए।
मौके पर गायत्री महापरिवार, पिछरी शाखा के डेगलाल महतो, मनोज मिश्रा, अनिल मिश्रा, तारकेश्वर मिश्रा, अर्जुन मिश्रा, सुरेन्द पाल, शंकर मिश्रा, नकुल मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, राम भजन मिश्रा सहित अनेक गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
141 total views, 2 views today