सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में राम नगर गुवा स्थित इंटक से संबद्ध बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन कार्यालय में 22 जुलाई को सभा सह बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित सभा में सर्वप्रथम इंटक के पूर्व जोनल सचिव स्वर्गीय दुचा टोप्पो को श्रद्धांजलि देकर सभा की शुरुआत की गई। इसके बाद जोनल सचिव जयसिंह नायक ने पिछले कई दिनों से संयुक्त यूनियन के चार सूत्री मांगों को लेकर गुवा सेल में चलें आंदोलन की सफलता के लिए माइनिंग विभाग के सभी ऑपरेटर, मोटर गैरेज बस ड्राइवरों एवं अन्य विभागों के सभी कर्मियों को साधुवाद दिया।
उन्होंने कहा की आप सभी के सहयोग के बिना यह आंदोलन कभी सफल नही हो सकता था। उन्होंने कहा कि इंटक यूनियन मज़दुरों के हितों एवं अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा लड़ती रही है। आगे भी लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
ब्रांच सचिव विश्वजीत तांती ने प्रबंधन के साथ हुए समझौते की विस्तार से जानकारी दी। सभा समापन के दौरान धन्यवाद ज्ञापन सिकन्दर् महतो द्वारा किया गया।
सभा में जोनल सचिव जयसिंह नायक, ब्रांच सचिव विश्वजीत तांती, कमलजीत सिंह, अनुप नाग, सिकंदर महतो, दशरथ पान, मनोज सिंह, गुरुचरण पान, शम्भू पूर्ति, सूरेश गोप, मंगलू साहू, सुरेंद्र सिन्हा, यशपाल सिंह, सुशील हेंब्रम, भादो टोप्पो, सुरेंद्र मांझी, गगन साहू, अयान गुन, कुंभकरण सामंता, सुदाम चंद्र गिरी सहित काफी संख्या में स्थाई एवं अस्थाई कर्मी उपस्थित थे।
98 total views, 1 views today