एस. पी. सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। समुचित पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी धनबाद जिला कमिटी द्वारा 22 जुलाई को जिला के हद में झरिया स्थित फुलारीबाग इंदिरा चौक पर बीसीसीएल सीएमडी एवं लोदना एरिया दस के जीएम का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आप जिला महासचिव मदन राम कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद जिला संयोजक अशोक महतो ने की।
जानकारी के अनुसार इससे पहले आप ने 22 जुलाई से पिट से जलापूर्ति की मांग को लेकर जल-सत्याग्रह की घोषणा की थी। बावजूद इसके बीसीसीएल लोदना जीएम की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनशन स्थल पर निषेधाज्ञा लगा दी गई थी। इसके विरोध स्वरुप सीएमडी तथा जीएम का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर आप जिला संयोजक महतो ने कहा कि तानाशाह बीसीसीएल प्रबंधन ने दमनकारी नीतियों के तहत आप का जल सत्याग्रह रोकने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है।
प्रशासन और प्रबंधन की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जिला महासचिव राम ने कहा कि आज पूरे धनबाद जिले में बीसीसीएल ने गलत उत्खनन कर भूमिगत जल को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। रहिवासियों को कुआं खोदकर तथा चापानल लगाकर भी पानी नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीसीसीएल द्वारा पूर्व में अपने क्षेत्र में पीट वाटर की सप्लाई किया जा रहा था। प्रबंधन षड्यंत्रकारी नीति के तहत उक्त पानी भि बंद करती जा रही है। इसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक पूर्व की भांति बीसीसीएल प्रबंधन सभी जगह पीट वाटर को पुनः चालू नहीं करती हैं तब-तक यह आंदोलन चलेगा और लड़ाई जारी रहेगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव मदन राय, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार व जितेंद्र सिंह, राजद के मनन यादव, मगही भोजपुरी मंच के जितेंद्र पासवान, आप जिला संगठन सचिव विनोद जयसवाल, सुनील रवानी, रॉकी मंडल, नीतिश गुप्ता, राजकुमार सोनकर, बादशाह खान, सदरे आलम, अनवर अंसारी, शकीला बानो, अफसाना परबीन, नंदनी कुमारी, गुल अफ्शा परवीन, आदि।
जावेद खान, बबलू खान, डब्लू अंसारी, शोएब शेख, आलोक खरवार, डब्लू कुमार, नरेश राम, साजिद खान, दिलीप राम, जसीम अंसारी, विशाल कुमार निषाद, पिंटू, इम्तियाज, दिलीप राम, नरेश, आजाद पासवान, कौशल कुमार, लड्डू अंसारी, सद्दाम अंसारी, शमशाद अंसारी, अहमद अंसारी, राजा अंसारी, मनोज तिवारी, मंगरु अंसारी, छोटू अंसारी, इरशाद अंसारी सहित सैकड़ो आप समर्थक शामिल थे।
138 total views, 2 views today