प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीएचसी पेटरवार के निर्देश पर 22 जुलाई को विद्यालयों में एनीमिया जांच शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 158 स्कूली छात्रों का जांच किया गया।
जानकारी के अनुसार एचडब्लूसी अंगवाली के सौजन्य से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विद्यालयों में जाकर 158 स्कूली बच्चों की इमोनिया की जांच की गई तथा उन्हें आयरन की सिरप दी गई।
इस अवसर पर एएनएम कुमारी बबिता एवं विल्चन खलको आदि ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या में 52 छात्र-छात्रा 52, अंगवाली उच्च विद्यालय में 39, राजकीय मध्य विद्यालय की 67 छात्राओं की इमोनिया की जांच की गयी। प्रायः उपरोक्त विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नगीना हरिजन, निभा आयींद, एलडी मुंडा एवं शिक्षकों ने एनीमिया जांच शिविर के सफल आयोजन में सहयोग किया।
141 total views, 2 views today